गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को गुजरात की एक दिवसीय यात्रा पर पहुँचे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर नवसारी के सांसद तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, सहकारिता एवं प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा बेन जैन, राज्य के मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के अपर मुख्य सचिव कमल दायाणी, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जीएस मलिक, मेजर जनरल एसएस विर्क, अहमदाबाद जिला कलेक्टर प्रवीणा डीके सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का अभिवादन कर स्वागत-सत्कार किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version