स्वास्थ्य मंत्री ने संभाला कार्यभार
रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालय कक्ष में कार्यभार संभाला। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत किया। बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ करना लक्ष्य होगा। इसके अलावा दूसरी पारी में आधारभूत संरचना दुरुस्त हो, मैन पावर की कमी ना हो, ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले और महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रखा जायेगा। इस मौके पर विधानंद शर्मा पंकज, माधवी मिश्रा, ललित शुक्ला, एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक पवन कुमार, ध्रुव प्रसाद, सीमा उदयपुरिया, एमडी एनएचएम आलोक त्रिवेदी, जय किशोर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version