हजारीबाग। श्रीनिवास अस्पताल एवं हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल के तत्वावधान में ईचाक स्थित बरकाखुर्द पंचायत भवन में शनिवार को निशुल्क दंत जांच शिविर लगाया गया। इसमें कुल 131 ग्रामीणों के दांतों की जांच हुई। साथ ही टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट एवं दवाईयों का वितरण किया गया।

शिविर के आयोजन में स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने विधि-व्यवस्था में योगदान दिया। इस मौके पर डॉ बिनय, डॉ सौम्या, डॉ सादिया, डॉ महपारा, डॉ रश्मी, डॉ श्वेता, डॉ श्रेया, डॉ दुर्गावती और डॉ सुरावी, विभागीय कर्मचारी के रूप में राजकुमार दास एवं पुष्पा कुमारी ने योगदान दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version