हजारीबाग। मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना को लेकर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने आज समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह रथ जिले के सभी इलाकों में जन जागरुकता करेगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने वृद्धा पेंशन के लिए उम्र सीमा 60 से 50 वर्ष करने की योजना लागू कर दी है। इस योजना के तहत राज्य के 50 वर्ष के सभी महिलाओं और 50 वर्ष के एसटी, एससी पुरुषों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जानी है। 20 फरवरी से 22 फरवरी तक राज्यभर के गांव और शहरों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर उपायुक्त के अतिरिक्त सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा निवेदिता राय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित कई अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version