जामताड़ा। राज्य के जामताड़ा जिले के जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास बुधवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 12 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिल रही है। हालांकि अंधेरा होने के कारण मृतकों का सही अनुमान सामने नहीं आया है।

जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि अबतक दो शव मिले हैं। दो मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिनमें एक का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है, जिसका आधार कार्ड रेलवे ट्रैक पर पाया गया। मनीष कुमार सासाराम भंगहा कटिहार बिहार और सिकंदर कुमार धपरी झाझा जमुई बिहार का रहने वाला था।

एसपी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य के साथ सर्च जारी है। रेलवे से एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का अनुरोध किया गया है। जांच के बाद कारण पता चलेगा। वहीं रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

बताया जाता है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गए। इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। इस हादसे में कई लोगों पर ट्रेन चढ़ गई। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है।

राष्ट्रपति ने जताया शोक

झारखंड के जामताड़ा जिले में एक रेल दुर्घटना में कई लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version