रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। कार्यवाही शुरू होते के साथ ही स्थगित हो गई है। सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। उससे पहले सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी जेएसएससी सीजीएल पेपेर लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर मुखर रहें।
आलमगीर आलम विपक्ष के सवालों का जवाब दिए। बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि जल्द से जल्द फिर से परीक्षा ली जाए क्योंकि युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उससे पहले बीजेपी विधायकों ने युवाओं के मुद्दे पर सदन के बाहर प्रदर्शन किया।