(नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इससे पहले सोमवार को NTA ने आंसर की जारी किया था. JEE MAIN का रिजल्ट परिक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सरके हैं. 23 परिक्षार्थियों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. पूर्ण अंक पाने वाले 23 छात्रों में से 19 सामान्य से हैं और चार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं. इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के दो और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों के एक-एक उम्मीदवार ने 99.99 एनटीए स्कोर हासिल किया है. इस बार जेईई मेन 2024 पेपर 1, पेपर 2 परीक्षाओं में कुल 11,670,036 उम्मीदवार उपस्थित हुए. पेपर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version