राज्य में नयी सरकार का गठन 2 फरवरी को हो गया है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की ओर से 16 फरवरी को कैबिनेट विस्तार के लिए राजभवन से समय मांगा गया है. जेएमएम ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि सहयोगी दल कांग्रेस में कुछ बातों को लेकर चर्चा चल रही थी. जिसकी वजह से यह देरी हुई है. हमारी तरफ से सभी मंत्रियों के नाम तय हो चुके हैं.16 फरवरी को मंत्रिपरिषद का होना है विस्तार
शपथ ग्रहण समारोह 16 फरवरी को होगा. बताया जा रहा है कि जेएमएम और कांग्रेस दोनों की तरफ से नये चेहरे देखे जा सकते हैं. सभी अपनी अपनी लॉबिंग में लगे हुए हैं.
मंत्री पद के लिए कांग्रेस के सबसे प्रबल दावेदार
मंत्रिपरिषद में शामिल होने के लिए पार्टी के विधायक हर हथकंडा अपनाने में लगे हुए हैं. पार्टी की ओर से मंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, सिमडेगा विधायक भूषण बारा, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, बेरमो विधायक जयमंगल सिंह “अनुप”, महगामा विधायक दीपिका सिंह पांडेय और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह हैं. इन 6 दावेदारों में से तीन नामों पर मुहर लगनी है.