रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इंसाफ दिलाने के लिए गुरुवार से जेएमएम न्याय यात्रा की शुरूआत कर रही है। जेएमएम का कहना है कि राज्य के 4000 से ज्यादा पंचायतों में जेएमएम कार्यकर्ता घर-घर जाकर हेमंत सोरेन के खिलाफ इडी की एकतरफा कार्रवाई को जनता के सामने भंडाफोड़ करेंगे।
जेएमएम की ओर से गुरुवार को मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका में उपवास का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही जेएमएम कार्यकर्ता हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में जाकर पूजा और प्रार्थना करेंगे। जेएमएम इस माध्यम से जनता के बीच अपनी राजनीतिक सक्रियता दिखाना चाह रही है। जेएमएम महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि कहीं न्याय यात्रा, कहीं उपवास, कहीं मंदिर, मस्जिद, चर्च में पूजा, दुआ, अरदास, प्रार्थना की जायेगी। राज्य के सभी पंचायतों में प्रतिदिन न्याय यात्रा को शांति पूर्ण तरीके से निकाला जायेगा। रांची में गुरुवार को उपवास रखा जायेगा।
हेमंत सोरेन को इडी ने जमीन घोटाले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उस समय से हेमंत सोरेन इडी के रिमांड पर हैं। जेएमएम का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री को बीजेपी और केंद्र सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत फंसाया है और उनपर इस तरह की कार्रवाई इडी द्वारा की जा रही है। जिस जमीन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है वो उनकी है ही नहीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version