नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उन्हें भारत रत्न दिए जाने पर बधाई दी।

मुलाकात के बाद जे पी नड्डा ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता, हमारे आदर्श आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने के निर्णय के बाद उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र व राजनीति को सशक्त, सुचितापूर्ण व श्रेष्ठ बनाने में आडवाणीजी का योगदान अविस्मरणीय है। राष्ट्रप्रेम व जनसेवा की प्रबल भावना का सृजन जन-जन में साकार करने के लिए किए गए उनके कार्य भाजपा के कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version