रांची। महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर सात मार्च को कोकर स्थित सरना टोली सार्वजनिक शिव मंदिर से कलशयात्रा निकाली जाएगी।
हरि जायसवाल ने बुधवार को बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। सात मार्च को सुबह कलशयात्रा और शाम में महाआरती की जाएगी। आठ मार्च को शिव बारात और रात में शिव विवाह होगी। नौ मार्च को दोपहर दो बजे से महाभंडारा का आयोजन किया गया है।