रांची। झामुमो के बोरियो विधानसभा लोबिन हेंब्रम ने फिर अपनी ही सरकार को घेरा है। लोबिन हेंब्रम ने एलान किया है कि वह 7 मार्च से अन्याय यात्रा पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य जिस उद्देश्य से बना था वह अभी भी अधूरा है। गुरु जी शिबू सोरेन के सपनों के अनुसार काम नहीं हो रहा है। राज्य में अबतक कई आदिवासी मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन इनके ही राज में जल, जंगल जमीन की लूट हुई है। इसके खिलाफ 7 मार्च से संथाल के भोगनाडीह से अन्याय मार्च की शुरूआत करेंगे। शुक्रवार को रांची स्थित पुराना विधानसभा अपने आवास में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। लोबिन हेंब्रम ने शायराना अंदाज में अपनी ही सरकार पर तंज करते हुए कहा कि झारखंड को अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, कश्ती वहीं डूबी जहां पानी कम था। उन्होंने कहा कि अन्याय यात्रा निकालकर आदिवासी-मूलवासी का राग अलापने वालों को बेनकाब करेंगे। यह एक उलगुलान होगा।

आदिवासी-मूलवासी का राग अलाप कर ठगा

लोबिन हेंब्रम ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में आदिवासी- मूलवासी का राग अलापने वालों ने आदिवासियों को केवल ठगा है। उनको लूटा है। आदिवासियों के नाम पर कमाया लेकिन उन्हें कुछ दिया नहीं। इस बीच लोबिन हेंब्रम ने संकेत दिये हैं कि वह राजनीति में अपनी राह अलग करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड की जमीन से हमारा रिश्ता अटूट है। हालांकि, उन्होंने कहा कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन उनके लिए सम्मानीय हैं और हमेशा वही मेरे गुरु रहेंगे।

राजनीति में राहें अलग कर सकते हैं लोबिन

बोरियो विधायक ने कहा कि गुरुजी ने जैसा सोचा था और जिस तरह का झारखंड वह चाहते हैं यदि पार्टी वैसा बनाने में उनका साथ देगी तो ठीक वरना मेरी राह अलग होगी। लोबिन हेंब्रम ने झारखंड बचाओ मोर्चा का गठन किया है। इस कमेटी में वह संयोजक पद पर हैं लेकिन उसे भविष्य में राजनीतिक दल के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने पर विचार किया जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version