-सुप्रियो भट्टाचार्य ने कसा तंज, कहा- भाजपा कहती है कि हमारे लिए आदिवासी सम्मान सर्वोच्च
-लेकिन आदिवासी सीएम नहीं चाहिए, आदिवासी सीएम होगा तो उसका स्थान जेल में होगा
रांची। लोकसभा चुनाव और आदिवासियों के हक अधिकार को लेकर झामुमो ने भाजपा पर जम कर हमला किया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि देश में सैकड़ों सांसद, विधायक और नेता मुकदमे का ट्रायल फेस कर रहे थे, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद साफ-पाक हो गये। सुप्रियो भट्टाचार्य सोमवार को रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देश के 704 विधायक, सांसद भाजपा में शामिल हुए और उन पर कानूनी कार्रवाई भी हुई, लेकिन आज वे सभी लोग उनकी अंगुली के नगीने हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बोलती है कि हमारे लिए आदिवासी सम्मान सर्वोच्च है, लेकिन आदिवासी सीएम नहीं चाहिए, आदिवासी सीएम होगा, तो उसका स्थान जेल में होगा।
आदिवासी राष्ट्रपति रायसीना में कैद
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आदिवासी राष्ट्रपति को रायसीना में कैद कर के रख दिया गया है। वर्तमान आदिवासी राष्ट्रपति को संसद के उद्घाटन से दूर रखा गया। चुनाव आयोग सिर्फ चुनाव की तिथि बतायेगा, इडी इलेक्शन डिपार्टमेंट का काम है चुनाव कराना। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर बर्बरता की जा रही है। पीएम दलहन उगाने और खरीदने की अगर बात कर रहे हैं, तो वह भी अडाणी के लिए। कपास उगाने की बात हो रही है, वो भी अंबानी के लिए। पीएम के पास विदेश का निमंत्रण आ रहा है, तो पूरे देश से हेमंत सोरेन के लोगों का निमंत्रण आ रहा है।