पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के दिन अब जेल में भी कटेंगे। झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को जमानत याचिका पर जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई थी। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया।
हेल्थ को बनाया था जमानत का आधार
एक साल से अधिक समय से जेल में बंद पंकज मिश्रा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत की याचिका पहले ईडी कोर्ट में दाखिल की थी। जहां से याचिका खारिज कर दी गई। जिसके बाद उसने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। यहां भी सुनवाई हुई । जिसके बाद कोर्ट ने पहले अपना फैसला सुरक्षित रखा, उसके बाद आज फैसला सुनाते हुए याचिका खारिज कर दी है।