अररिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन के भारत रत्न अवार्ड के लिए चयन किए जाने पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने आभार प्रकट किया है।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं भारत मे उदारीकरण की शुरुआत कर आर्थिक विकास की मजबूत नींव रखने वाले पीवी नरसिम्हा राव तथा हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया जाना प्रधानमंत्री के दूरद्रष्टा को दर्शाता है।

प्रदेश अध्यक्ष कुमार ने इन विभूतियों को भारत रत्न से अलंकृत करने के निर्णय को स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय भारतीय व्यवस्था में नवाचार स्थापित करने वाले दिग्गजों का सम्मान है।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर पीएम मोदी जी की सरकार ने व्यक्तित्व, योगदान और समर्पण को राजनीति से ऊपर स्थापित किया है।फाउंडेशन अध्यक्ष श्री कुमार ने इस निर्णय को राजनीतिक स्वार्थ से परे न देख पाने वालों के लिए भी नया दृष्टिकोण अपनाने वाला संदेश बताया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version