नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (बुधवार) वसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि माघ महीने की पंचमी को हर वर्ष वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने मंगलकामना की है कि ऊर्जा और श्रद्धा से भरपूर यह त्योहार सभी भारतवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए। मां सरस्वती सबके जीवन में विद्या एवं ज्ञान का अविरल संचार करें।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान, कला में वृद्धि होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा,” देशभर के मेरे परिवारजनों को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version