नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात और कतर की यात्रा के लिए आज (मंगलवार) रवाना हो गए। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स हैंडल पर साझा की है। इससे कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर कहा, ”हमें अपने प्रवासी भारतीयों और दुनिया के साथ भारत के जुड़ाव को गहरा करने के उनके प्रयासों पर बहुत गर्व है। आज शाम मैं अहलान मोदी कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात के भारतीय प्रवासियों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं। इस यादगार अवसर में आप भी शामिल हों।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वो अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर ‘बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था’ मंदिर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version