आजाद सिपाही संवाददाता
दुमका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दुमका में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी। उन्होंने गुजरात से आनलाइन दुमका के बीएसी नर्सिंग कालेज का शिलान्यास किया। यह नर्सिंग कॉलेज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास स्थित ओल्ड ए एन कालेज छात्रावास परिसर में तैयार होगा। इस नर्सिंग कॉलेज के निर्माण में 25 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। केंद्र सरकार ने इसकी धनराशि भी उपलब्ध करा दी है। दो साल में इस भवन के बन कर तैयार हो जाने की संभावना है। इसके बाद प्रशिक्षण शुरू होगा। इसमें युवक- युवतियों को चार साल तक विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यहां 40 से 60 लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जानकारी के अनुसार इसमें वहीं छात्र छात्राओं शामिल होंगे, जिन्होंने संबंधित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। प्रशिक्षण के बाद सभी को सेवा के लिए तैयार किया जायेगा। चार साल के इस इस कोर्स को पुरा करने के बाद आसानी से उन्हें रोजगार मिल सकेगा।