नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान की निंदा की है, जिसमें राहुल ने प्रधानमंत्री पर जातीय टिप्पणी की थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निजी टिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस हताश हो चुकी है। उसके पास अब मुद्दे नहीं बचे हैं। प्रधानमंत्री को देश के सभी वर्गों ने स्वीकार किया है जबकि कांग्रेस को देश की जनता ने नकार दिया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सामान्य जाति से आते हैं। वह तेली जाति में पैदा हुए थे। इस जाति को गुजरात में वर्ष 2000 में ओबीसी में भाजपा ने शामिल किया था। इसलिए प्रधानमंत्री को जातीय जनगणना पर भरोसा नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version