पटना/समस्तीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 41 हजार करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में नित्यानन्द राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से देशभर में रेलवे का कायाकल्प हुआ है।

नित्यानंद राय ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र उजियारपुर के अंतर्गत भी चार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। इसमें दलसिंहसराय शहर के 32 नम्बर रेलवे गुमटी पर 47 करोड़ 31 लाख की लागत से बनने वाला ओवरब्रिज भी शामिल है। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को साधुवाद देते हुए कहा कि इन रेल परियोजनाओं को पूरा होने से रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और काफी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version