रांची। राजभवन पर लग रहे आरोपों पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में राजभवन की कोई भूमिका नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने 31 जनवरी को स्वयं राजभवन आकर इस्तीफा सौंपा था।
राज्यपाल ने गुरुवार को राजभवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हेमंत सोरेन ने खुद इस्तीफा सौंपा। हेमंत की गिरफ्तारी में उनकी कोई भूमिका नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि ईडी ने हेमंत सोरेन को हिरासत में ले लिया था। इस बात का जिक्र खुद हेमंत सोरेन ने अपने इस्तीफे में किया है। इसमें बताया कि उन्हें ईडी ने हिरासत में ले लिया है, इसलिए मैं इस्तीफा देना चाहता हूं। मैंने कहा तो ठीक है मैं मानने को तैयार हूं। इसके बाद मैंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया।