नई दिल्ली। अल्पसंख्यक समुदायों के 25 धार्मिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर लिखा, “आज संसद में धार्मिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलकर खुशी हुई। मैं हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर उनके दयालु शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।”

उधर, प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत में अलग-अलग समुदाय के लोग एकजुट हैं और भाई-बहन की तरह रह रहे हैं। इस देश के लिए एकता और शांति सर्वोच्च है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की राह पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।”

उन्होंने कहा कि हमारी परंपराएं अलग हैं लेकिन मानवता ही हमें एकजुट रखती है। देश में हम सब एक हैं। हमें देश को आगे ले जाना है।

प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम इमाम उमेर अहमद इलियासी और विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version