रांची। जेबीवीएनएल के जीएम सह चीफ इंजीनियर कमर्शियल ऋषि नंदन का 26 फरवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इसके बाद जीएम आइटी सह डिप्टी जीएम स्टोर टीआरडब्ल्यू संजय सिंह को जीएम कमर्शियल और डिप्टी जीएम पावर परचेज का अतिरिक्त प्रभार मिला है। इसको लेकर जेबीवीएनएल ने अधिसूचना जारी की है।