रांची। जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बुधवार रात गिरफ्तारी के बाद ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हेमंत सोरेन को ईडी के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में ही रात में रखा गया। गुरुवार सुबह दो बसों में सवार होकर सीआरपीएफ के जवान ईडी कार्यालय पहुंचे। साथ ही झारखंड पुलिस के जवान भी कैंप बनाकर ईडी कार्यालय के सामने जमे हुए हैं। वाटर कैनन, बज्र वाहन भी ईडी कार्यालय के बाहर तैनात किया गया है। कुछ आदिवासी संगठनों की ओर से झारखंड बंद की सूचना पर पुलिस ने भी यहां पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट में पेश करेगी और पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी।
झारखंड: ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ी, सीआरपीएफ जवान तैनात
Previous Articleइंटर परीक्षा में देर से पहुंचने की फजीहत से परीक्षार्थी परेशान
Related Posts
Add A Comment