पलामू। जिले के पांडू ब्लॉक कार्यालय के नजदीक गुरुवार की देर रात अवधेश गुप्ता की किराना दुकान का शटर काटकर चोरों ने लाखों की सामग्री की चोरी कर ली। दुकान मालिक ने शुक्रवार को कहा कि दाल, काली मिर्च, रिफाइन के अलावा अन्य लगभग चार लाख रुपये की सामग्री चोरी हुई है। दुकान में थोक एवं ख़ुदरा सामग्री की बिक्री की जाती थी। इसकी लिखित शिकायत पांडू थाना में की गई है। सूचना पाकर पांडू पुलिस मौके पर पहुंची और अनुसंधान में जुट गई है।

इधर, पांडू के व्यवसायों ने घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही कहा कि नए थाना भवन में जब से पांडू थाना शिफ्ट हुआ है तब से पांडु बाजार असुरक्षित हो गया है। पांडू बाजार से थाना काफी दूर होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है। लोगों ने पांडू बाजार को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version