-प्रधानमंत्री ने ओड़िशा को योजनाओं की दी सौगात
-68 हजार करोड़ रुपये की 18 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
-असम में आज कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
आजाद सिपाही संवाददाता
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओड़िशा के संबलपुर में 68 हजार करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने जनता से कहा कि आपका ये बेटा दिल्ली में बैठा है, इसलिए राज्य के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। प्रधानमंत्री ने पुरी-सोनेपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखायी। साथ ही झारसुगुड़ा प्रधान डाकघर हेरिटेज बिल्डिंग को राष्ट्र को समर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुवर दास और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे।

बजट सबको मजबूत करने की गारंटी:
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का नया बजट दो दिन पहले आया है। यह बजट उस नीति को और मजबूत करता है, जिस पर चलकर पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये। इस बजट का मकसद गरीबों को सशक्त बनाना है। चाहे हमारे युवा हों, महिलाएं हों, किसान हों, मछुआरे हों। यह बजट सबके विकास की गारंटी देता है।

ओड़िशा नयी ऊंचाई हासिल कर रहा:
उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले कांग्रेस के नेता जब ओड़िशा आते थे तो वे कालाहांडी जाते थे। आदिवासी बस्ती में जाकर तस्वीरें खिंचवाते थे। टीवी-अखबारों में ये तस्वीरें छपती थीं और पूरी दुनिया में ओड़िशा की गरीबी छायी रहती थी। ओड़िशा को कुछ राजनीतिक दलों ने विकास से वंचित रखने का पाप किया है। उन्होंने कहा कि ओड़िशा आज पेट्रोलियम और पेट्रो केमिकल के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। पिछले 10 साल में पहले की तुलना में रेलवे के विकास के लिए ओड़िशा को 12 गुना ज्यादा बजट दिया गया है। राज्य को सस्ती बिजली मिले, इसके लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। बीते 10 साल में केंद्र सरकार ने जो नीतियां बनायी हैं, उनका ओड़िशा को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है। खनन के क्षेत्र में जो नये सुधार किये हैं, ओड़िशा उसका बहुत बड़ा लाभार्थी रहा है। खनन नीति में बदलाव के बाद ओड़िशा की आय में 10 गुना बढ़ी है।

असम में 11,600 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन:
प्रधानमंत्री शनिवार की शाम असम के लिए रवाना हो गये। अपनी दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान वो राज्य में 11,600 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। रविवार को मोदी खानापारा में वेटरनरी कॉलेज खेल के मैदान में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो कामाख्या मंदिर कॉरिडोर (498 करोड़ रुपये) और गुवाहाटी में नये एयरपोर्ट के टर्मिनल से 6 लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये) की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version