हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने कोर्रा थाना क्षेत्र से ऑनलाइन कैसीनो ऐप के जरिए 55 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान बिहार के आरा निवासी विकास पाल पिता रामनाथ पाल, हजारीबाग के पदमा निवासी कुलदीप मेहता पिता द्वारिका महतो और मयूरहंड चतरा निवासी रोहित मेहता पिता केदार मेहता के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इन लोगों के पास से पुलिस ने विभिन्न कंपनी के 12 एंड्राइड मोबाइल, कई सिम कार्ड, 12 डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, एक पासबुक, तीन चेक बुक, तीन लैपटॉप और एक फाइबर केबल बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।