दुमका। तीर्थनगरी बासुकीनाथ धाम में वसंत पंचमी के पावन दिवस पर भोलेनाथ का तिलकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। हल्की बारिश और बूंदाबांदी के बीच शिव गंगा में डुबकी लगाते हुए शिव भक्त जलाभिषेक के लिए लाइन में लग गए।

मंदिर प्रशासन द्वारा सभी भक्तों को सुगमतापूर्वक पूजा करने के लिए फूल प्रूफ व्यवस्था की गई थी। वीआईपी भक्तों की पूजा शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से कराई गई। जलार्पण का सिलसिला देर शाम तक चला। देर शाम पौराणिक परंपरा अनुसार विधि-विधान के साथ बाबा को तिलक चढ़ाने की रस्म पूरी की गई। तिलकोत्सव का रस्म मंगलमयी गीतों के बीच मंदिर पुजारी विदकरी शोखी कुंवर मंदिर पुरोहित प्रेम शंकर झा एवं यजमान बने एसडीओ कौशल किशोर ने पूरा किया।

इस अवसर पर बासुकीनाथ धाम तिलकहरुओं से पटा था। बड़ी संख्या में मिथिलांचल के भक्त तिलक उत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए थे। सहरसा मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी आदि जगहों से आए श्रद्धालु मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान करते देखे गए। दिनभर मिथिलांचल वासी मंदिर प्रांगण में ढोलक, झाल एवं हारमोनियम के धुन पर भजन कीर्तन में लग रहे। सभी भक्त एक दूसरे को रंग गुलाल एवं अबीर लगाकर होली गीतों से समा बांध दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version