रामगढ़ थाना में युवक की मौत मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई
रामगढ़। रामगढ़ थाना हाजत में युवक अनिकेत की मौत पर एसपी ने पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करायी। एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने दो जमादार और एक मुंशी को निलंबित कर दिया। रविवार को एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी है। उस रिपोर्ट में घटना के समय मौजूद पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है। एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि एएसआइ संजय कुमार सिंह, आॅन ड्यूटी आॅफिसर एएसआइ उदय यादव और मुंशी प्रताप कुमार ड्यूटी के प्रति लापरवाह थे।
सीआइडी ने मामले को किया टेकओवर, रहस्य से उठेगा पर्दा
एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि इस प्रकरण की न्यायिक जांच सीजेएम अपने स्तर से करायेंगे। इसे लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिकृत किया है। पुलिस इस मामले में किसी भी स्तर पर कोताही बरतना नहीं चाह रही है। सारे प्रोटोकॉल के अलावा इस मामले की निष्पक्षता से जांच करने के लिए सीआइडी ने मामले को टेकओवर कर लिया है। मृतक के परिजनों के प्रति पुलिस प्रशासन की पूरी सहानुभूति है। जांच रिपोर्ट के बाद अगर किसी की भी संलिप्तता सामने आती है तो पूरी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version