पूर्वी सिंहभूम। जिले के बरसोल थाना अंतर्गत सांड्रा पंचायत के लोधनवानी गांव में बुधवार की देर रात 10 हाथियों ने हमला कर दिया। हाथियों को भगाने के लिए बांकुरा पश्चिम बंगाल से क्यूआरटी टीम को बुलाया गया। इसी बीच बाबलु बास्के ( 45) को हाथियों के झुंड ने पटक दिया। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। इसी क्रम में हाथी भगाने वाले दल में से तीन लोग गिरकर घायल हो गए हैं। इस दौरान बरसोल के लोधनवानी गांव के तीन लोग भी दौड़ने के क्रम में गिरकर घायल हो गए हैं। वह पश्चिम बंगाल के बांकुरा के डूबुखना गांव का रहने वाला था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version