रांची। रांची में पदस्थापित एक आईजी से पीएमओ के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के ओएसडी बनकर ठगी करने पहुंचा युवक गिरफ्तार हुआ है. मनीष कुमार साहू नाम के युवक को डोरंडा थाना की पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. बता दें कि सोमवार को लोहरदगा का रहने वाला मुख्य आरोपी मनीष साहू पिता प्रसाद साहू सहित चार युवक पीएमओ के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का ओएसडी बन आईजी से मिलने पहुंचा था. आईजी को उक्त व्यक्तियों पर शक हुआ तो उन्होंने पीएमओ से संपर्क कर मनीष साहू नामक व्यक्ति के बारे में पता किया तो पता चला कि इस नाम का कोई भी पीएमओ में प्रिंसिपल सेक्रेटरी का ओएसडी नहीं है. इसके बाद आईजी ने डोरंडा थाना को सूचित कर उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जांच करने का आदेश दिया.
तीन युवकों से पूछताछ जारी है
मनीष के साथ गए और तीन युवकों से पूछताछ जारी है. मुख्य आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वो दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करता था और रांची आकर किसी योजना के तहत इस तरह की आपराधिक गतिविधि में शामिल हुआ.