-प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर भाजयुमो का धरना
-सीबीआइ जांच की मांग तेज
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजयुमो की ओर से जेएसएससी प्रश्न लीक मामले को लेकर राजभवन के समीप एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना में शामिल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेएसएससी की परीक्षा की तिथि घोषणा से 2-3 दिन पहले से ही 35 से 50 लाख तक में प्रश्न बेचा जा रहा था। अभ्यर्थियों की बात सुनकर मन में बेचैनी होती थी कि झारखंड में क्या हो रहा है।
कहा कि यह सरकार सिर्फ बच्चों, नौजवानों का भविष्य ही नहीं, झारखंड का भी भविष्य बर्बाद करने में लगी है। कहा कि यह पहले भी ऐसी कई तरह की परीक्षाओ में गड़बड़ी सामने आयी थी, लेकिन हेमंत सरकार मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन छात्रों ने जब सड़क पर उतर कर विरोध किया, तो सरकार को स्वीकार करना पड़ा। ये बातें शुरू से कह रहा था लेकिन आज इडी ने हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए 539 पन्नों की जो जानकारी कोर्ट में दी है, उसमें लिखा गया है कि हेमंत के करीबी मित्र आर्किटेक्ट विनोद सिंह के मोबाइल और घर से एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं, जिन्हें पैसे लेकर बहाल किया जाना था।
कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि विनोद सिंह कौन है? कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मांग करते हैं कि बिना विलंब इस घोटाले की की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा करें।
भ्रष्ट सरकार से युवा परेशान: शशांक
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि आज झारखंड का हर युवा छात्र इस भ्रष्ट सरकार से परेशान और तंग हो चुका है। कहा कि 5 लाख का वादा कर के सत्ता में आयी सरकार ने झारखंड के युवाओं की चिंता नहीं की , बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा झारखंड के युवाओं से किया। कहा कि आज हालत ये है एक परितियोगिता परीक्षा भी सफलता से ये लुटेरी सरकार नहीं करवा पा रही है, सिर्फ युवाओं को केस से डराने का प्रयास ये सरकार कर रही है।
इनकी रही मौजूदगी
भाजयुमो रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह, अशोक बड़ाइक, वरूण साहू, रमेश सिंह, संजीव विजयवर्गीय, रूपेश सिन्हा, भूपेंद्र सिंह, सूर्यप्रभात, नीरज सिंह, जीतेंद्र सिंह पटेल, राजू सिंह, रोहित सिंह रॉनी, पवन पासवान, पूजा सिंह, सुरेश शर्मा, रंजीत नाथ, कुंदन कुमार, सचिन साहू, धर्मवीर सिंह, साहित्य पवन, सुभम जयसवाल समेत अन्य उपस्थित थे।