रांची। जेपीएससी अध्यक्ष का पद छह माह से खाली है। 22 अगस्त 2024 को डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा के रिटायर होने के बाद अब तक जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है। इसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और वार्ता कर एक पत्र सौंपा। पत्र के जरिये अंबा प्रसाद ने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ-साथ जेपीएससी और जेएसएससी की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की भी मांग की है। इसकी जानकारी अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

प्रतियोगी परीक्षाओं में देरी से लाखों युवाओं के भविष्य अनिश्चितता में
कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ने अपने पोस्ट में लिखा कि झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के अध्यक्ष पद की नियुक्ति और JPSC व JSSC की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर वार्ता कर पत्र सौंपा। कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही देरी से लाखों युवाओं के भविष्य पर अनिश्चितता बनी हुई है।

मुख्यमंत्री जी इसे गंभीरता से लेंगे, मुझे पूरा विश्वास है
सरकार ने पहले ही यह प्रस्ताव पास किया है कि एक महीने के भीतर JSSC और JPSC की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जायेगा। हमें पूरा विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, जिससे राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को उनका हक मिल सके।

छह माह से खाली है जेपीएससी अध्यक्ष का पद
बता दें कि 22 अगस्त 2024 को जेपीएससी अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा अपने पद से रिटायर हो गयीं। नीलिमा केरकेट्टा को 2022 में जेपीएससी की कमान सौंपी गई थी। लेकिन नीलिमा के रिटायर होने के बाद से यानी छह माह से जेपीएससी के अध्यक्ष का पद खाली है। जेपीएससी का अध्यक्ष नहीं होने से 11वीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर बहाली नहीं हो सकी है। अध्यक्ष नहीं होने से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। वहीं अभ्यर्थी इंटरव्यू की तारीख के इंतजार में बैठा हैं।

https://x।com/AmbaPrasadINC/status/1891830741132308939/photo/1

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version