Popup Alert

रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित कतरपा गांव में हुई दोहरे हत्याकांड मामले को लेकर बुधवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग ने नगड़ी में सड़क जाम कर दिया है। सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। सड़क जाम में शामिल लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक राय अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाने का प्रयास कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात स्कूटी सवार दो अपराधियों ने नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों मृतक चाचा-भतीजा थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version