पलामू। नैक ग्रेडिंग को लेकर सीबीआइ की टीम ने पलामू के एक विश्वविद्यालय में छापेमारी की है। यह छापेमारी शनिवार की देर शाम की गयी और मौके से लाखों रुपये नकद और दस्तावेज जब्त किये गये। इस दौरान सीबीआइ और नैक की टीम ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव से भी पूछताछ की।

सीबीआइ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीबीआइ ने नैक की टीम के साथ मिल कर 10 आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की है। नैक रेटिंग को लेकर देश के 10 अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की गयी है। इनमें पलामू भी शामिल है। अलग-अलग जगह हुई इस छापेमारी में 37 लाख नकद, छह लैपटॉप, एक आइफोन 16 प्रो मोबाइल बरामद किया गया है और कई दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं।

सीबीआई और नैक की टीम दो घंटे तक विश्वविद्यालय में एक साथ रही। इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से पूछताछ की गयी और उनसे दस्तावेज भी लिये गये। छापेमारी करने वाली टीम विश्वविद्यालय के निदेशक को बुला रही थी, लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं थे। यह छापेमारी चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, गौतमबुद्ध नगर में की गयी है।

दरअसल, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन विभिन्न विश्वविद्यालयों को ग्रेडिंग देता है। यह ग्रेडिंग एनएएसी की टीम देती है। ग्रेडिंग देने में गड़बड़ी हुई है, जिसके बाद सीबीआइ ने मामले में एंट्री की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version