रांची। खलारी थाना क्षेत्र के चुरी में सोमवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने सीसीएल कर्मी प्रदीप साव को गोली मार दी। गोली उनके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से प्रदीप साव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, फायरिंग के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस के अनुसार, प्रदीप साव कोयला उठवाने का काम करते हैं। डीएसपी आरएन चौधरी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version