रांची। उत्तराखंड के चमोली जिले के माना गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में सीमा सड़क संगठन के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए। राहत की बात यह है कि 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बाकी 47 मजदूरों की तलाश जारी है। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ” उत्तराखंड के चमोली जिले में इफड अंतर्गत कार्य कर रहे कई श्रमिकों की टूटे ग्लेशियर की चपेट में आने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार बीआरओ, आइटीबीपी एवं अन्य द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मरांग बुरु से इस हादसे की चपेट में आये सभी श्रमिकों की सुरक्षा की कामना करता हूं।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version