रांची। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर झारखंड राज्य पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कल जब पूरा देश महाशिवरात्रि के हर्षोल्लास में डूबा हुआ था, तब झारखंड का हजारीबाग आग की लपटों में झुलस रहा था। महाशिवरात्रि जुलूस पर कल पत्थरबाजी और हिंसक झड़प की घटना ने साबित कर दिया कि झारखंड सरकार हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है।आगे उन्होंने कहा कि झारखंड, विशेषकर हजारीबाग में हिंदुओं के पर्व त्योहार पर हिंसा का यह पहला मामला नहीं है। विगत कुछ सालों के दौरान रामनवमी, नवरात्रि, सरस्वती पूजा और महाशिवरात्रि के त्योहार में लगातार सुनियोजित साजिश के तहत समुदाय विशेष द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

अनहोनी की आशंका होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा न तो सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए, न ही उपद्रवियों पर कोई ठोस कार्रवाई की गई। तुष्टिकरण की राजनीति में अंधी हो चुकी झारखंड सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि अगर हमारे पर्व त्योहारों में सुनियोजित हमलेबाजी को नहीं रोका गया, तो सनातन हिंदू समाज अपने धर्म, अपने संस्कृति की रक्षा करने में सक्षम है। साथ ही उन्हों झारखंड पुलिस को कल हजारीबाग के हिंसक घटना में शामिल सभी आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version