नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आठ फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने वाली है। दिल्ली के वोटर भाजपा सरकार को चुनने के लिए उत्सुक हैं।
पीयूष गोयल ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार द्वारा सर्व समाज को आर्थिक मजबूती और एक समावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब आप-दा से दिल्ली को मुक्त होने के लिए चंद घंटे शेष रह गए हैं। इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा भी मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के पिछले 10 वर्षों के झूठे वादों, छलावों एवं भ्रष्टाचार के कृत्यों को उजागर करती एक वीडियो भी जारी की।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार मिलने जा रही है जो विकास से प्रेरित हो, लोककल्याण के कार्य ईमानदारी से करे, लोगों को पक्के मकान बनाकर दे और इसके लिए भाजपा सरकार को चुनने के लिए दिल्ली के वोटर उत्सुक हैं। मिडिल क्लास को तो लगभग टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। बजट में अलग-अलग विषयों पर बल दिया गया है और लघु उद्योग को बढ़ावा दिया गया है।
देश का नया बजट अर्थ व्यवस्था को नई दिशा देता है और सभी को विश्वास दिलाता है कि भारत अब रुकने वाला नहीं है और विश्व पटल पर हमारा वर्चस्व बढ़ेगा।
गोयल ने कहा कि “आप-दा” वालों ने दिल्ली को विकास से वंचित रखा है चाहे वह आयुष्मान योजना हो या गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के जरीए पक्के मकान देने की बात हो। उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के दिल्ली में विकास कार्य करवा कर मोदी जी ने दिखाया है कि उनके दिल में दिल्लीवाले बसे हैं। अब प्रचार के आखिरी पलों में दिल्ली के हर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी कार्यकर्ता हीं नहीं, लोग भी जमीन पर उतरना शुरू कर चुके हैं। जिस प्रकार से हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा को लोगों ने आशीर्वाद दिया है अब दिल्लीवाले भी आशीर्वाद देने को तैयार हैं।
केंद्रीय मंत्री
गोयल ने कहा कि मदन लाल खुराना और साहिब सिंह वर्मा के दिनों को एक बार फिर से दिल्ली याद करना चाहती है जब विकास की लहर थी, उसमें जीना चाहती है इसलिए भाजपा को एक बार फिर से मौका देने के लिए दिल्ली तैयार है।
उन्होंने कहा की 5 फरवरी दिल्ली के लोगों के लिए एक स्वर्णिम दिन बनेगा और भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिन के रूप में याद रखा जाएगा जब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए दिल्ली के लोग भाजपा को वोट करेंगे।