नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किए केंद्रीय बजट में कई अच्छे बिंदुओं को उठाया है। इससे मध्यम वर्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री सीतारमण ने बजट में कृषि, चिकित्सा समेत कई क्षेत्रों को कवर किया है। वह इस बजट स्वागत करते हैं।

उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री ने आज संसद में केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया। सीतारण ने कहा कि बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है। देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थल राज्यों की साझेदारी में विकसित किए जाएंगे। सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। कैंसर जैसी बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री की जाएंगी। इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश बढ़ा है। उन्होंने इस सेक्टर में शत प्रतिशत विदेशी निवेश का ऐलान किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version