रांची। रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योग में समग्र स्वास्थ्य पर 15 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ•अजीत कुमार सिन्हा थे। मौके पर विभाग की निदेशक डॉ मधुलिका वर्मा ने अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। उन्होंने कहा कि योग की महत्ता और वर्तमान समय में शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य प्राप्ति में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

वहीं कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने योग के अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में इसे अपनाने के लिए कहा तथा सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। सीवीएस की डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह ने समग्र स्वास्थ्य प्राप्ति में योग को महत्वपूर्ण बतलाते हुए सभी को नियमित रूप से योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन पौधरोपण कर किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष यह शिविर का आयोजन स्कूल ऑफ योग के तत्वाधान में किया जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version