रांची। राज्य सरकार ने झारखंड जनजाति सलाहकार परिषद का गठन किया है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। परिषद का अध्यक्ष सीएम हेमंत हेमंत सोरेन हैं और चमरा लिण्डा, मंत्री अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को उपाध्यक्ष बनाया गया है। परिषद में अध्यक्ष सहित कुल 19 सदस्य हैं। उल्लेखनीय है इसमें बीजेपी नेता चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी को भी सदस्य के रूप में स्थान दिया गया है। साथ ही परिषद में प्रो० स्टीफन मरांडी, आलोक कुमार सोरेन, लुईस मराण्डी और संजीव सरदार सरीखे नेताओं को शामिल किया गया है। इस बार परिषद में 2 मनोनीत सदस्य जोसाई मार्डी और नारायण उरांव शामिल किये गये हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version