रांची। कांग्रेस कोटे के मंत्री और पार्टी विधायकों के बीच संगठनात्मक कार्यों की जिम्मेदारी का बंटवारा किया गया है। झारखंड प्रभारी के राजू के निदेर्शों के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंत्रियों और विधायकों के बीच संगठनात्मक जवाबदेही निर्धारित की है। प्रभारी के राजू ने यह आदेश दिया है कि विधायक अपने दायित्व वाले जिले में महीने की पहली तारीख को और दूसरे जिले में 15 तारीख को बैठक आयोजित करेंगे। वे जिला कांग्रेस कमेटी और प्रखंड कमेटी के माध्यम से कार्यकतार्ओं से मांग पत्र या याचिका प्राप्त करेंगे। साथ ही, शिकायत याचिकाओं का विवरण इकट्ठा करेंगे और फिर संबंधित सरकारी अधिकारियों या मंत्रियों से मिलकर इन शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करेंगे। विधायक संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा के साथ-साथ केंद्रीय और प्रदेश स्तर पर पार्टी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भाग लेंगे। वे 20 सूत्री कार्यक्रम समितियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे और साथ ही पार्टी में युवाओं, महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाने के प्रयास करेंगे।
कांग्रेस के मंत्रियों को प्रमंडल और विधायकों को जिले की मिली जिम्मेवारी
Previous Articleझारखंड सरकार ने किया टीएसी का गठन, सीएम हेमंत होंगे अध्यक्ष; चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी को भी मिली जगह
Next Article झारखंड विधानसभा : सदन की कार्यवाही शुरू