नवादा। नवादा में शिक्षा जागरूकता अभियान में जुटे बुद्धिजीवी विचार मंच के सदस्यों ने रविवार को अकबरपुर प्रखण्ड अंतर्गत फतेहपुर रविदास टोला में रैली निकाल कर सैकड़ों महादलित परिवार के बीच शैक्षणिक माहौल बनाने की कोशिश की । रंग बिरंगी तख्तियों पर उकेरे गए शिक्षा सन्देश को लहराते हुए बच्चों ने भी कुछ कर गुजरने का संकल्प लिया । टोले के शिक्षा सेवियों ने भी आयोजन का स्वागत करते हुए इसे समाज के सुनहरे भविष्य का आइना बताया ।

गायक चंदेश्वर प्रसाद और अविनाश के लोक धुन में पिरोये गए संगीत से आज के भोर का जागरण जीवन्त हो उठा । मंच के संरक्षक शिक्षाविद् डॉ सुनीति कुमार के निर्देशन और संयोजक अवधेश कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस अभियान को समाज के विभिन्न तबकों ने समर्थन दिया है। जिसके कारण मंच की पूरी टीम परिवर्तनकारी कारवां साबित हो रही है । मौके पर डॉ सुनीति कुमार के अलावे अबधेश कुमार, रामबिलास प्रसाद, गायक चंदेश्वर यादव, मथुरा पासवान, दिलीप पासवान, अंधारबरी के अभिनाश कुमार, व्यास यादव आदि उपस्थित रहे । बच्चों को एकत्रित करने में टोले के कुमार रविदास की भूमिका सराहनीय रही ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version