खूंटी। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने शनिवार को गवर्नमेंट बालिका विद्यालय के ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ के झारखंड सांस्कृतिक महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। महोत्सव का आयोजन 23 फरवरी को होगा।

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विगत 15-20 वर्षों तक कला, संस्कृति, साहित्य, खेल, सामाजिक, पत्रकारिता के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को चयनित कर झारखंड के प्रतिष्ठित सम्मान बिरसा मुंडा ज्योति सम्मान के अलावा झारखंड सेवा सम्मान, झारखंड फिल्म आर्ट अवार्ड दिया जाएगा। चित्रकला, डांस, सिंगिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

साथ ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। पोस्टर के विमोचन के मौके पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन कुमार घोष, महासचिव मार्शल बारला, चयन समिति के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता आशुतोष भगत, महावीर साहू, जितेन्द्र पांडेय, सहित अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version