सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आएंगी, खुशी की यह तीसरी फिल्म है इससे पहले ‘आर्चीज’ और ‘लवयापा’ में नज़र आ चुकी है। ‘नादानियां’ का दूसरा गाना ‘गलतफहमी’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें इब्राहिम और खुशी की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

‘नादानियां’ का दूसरा गाना ‘गलतफहमी’ तुषार जोशी, मधुबंती बागची और सचिन-जिगर की सुरीली आवाजों में पेश किया गया है, जबकि इसके खूबसूरत बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। फिल्म में इब्राहिम अली खान नोएडा के मध्यमवर्गीय परिवार के एक मेहनती लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि खुशी कपूर दिल्ली की हिम्मती लड़की पिया के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म ‘नादानियां’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। शाउना गौतम के निर्देशन में बनी यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version