रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 15 फरवरी को झारखंड के रांची दौरे पर आएंगी। वह भारतीय विज्ञान संस्थान (बीआईटी) मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में करेंगी। यह समारोह 15 फरवरी से लेकर 15 जुलाई तक चलेगा। समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और बिरला ग्रुप के चेयरमैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

यह जानकारी बीआईटी मेसरा के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि बीआईटी मेसरा की स्थापना 1955 में हुई थी, और यह संस्था 70 साल पूरे होने के अवसर पर अपने प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें बीआईटी मेसरा के शिक्षा, नवाचार और समाज के उत्थान में योगदान को उजागर किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version