पटना। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केन्द्रीय बजट 2025-26 पेश किया। इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा वित्त मंत्री ने की है। इससे बिहार में किसानों और उद्यमियों के लिए नए अवसर खुलेंगे।

संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है, वह सबके सामने है। देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। गरीबों के कल्याण के लिए बहुत काम किया जा रहा है और आगे भी इस पर काम होगा।

झा ने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा से मिथिला क्षेत्र की 50,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को लाभ होगा, जिससे सुधार सुनिश्चित होगा। केंद्रीय बजट 2025-26 राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना के साथ बिहार के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन लेकर आया है। यह पहल मूल्य संवर्धन और सृजन के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करेगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के लिए मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी है उसके लिए मैं पूरे मिथिला और बिहार की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं भी उस समय वित्त मंत्री के साथ था, जब मधुबनी में पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी ने उन्हें (निर्मला सीतारमण) साड़ी गिफ्ट की थी। तब वहां पर मौजूद लोगों ने वित्त मंत्री से आग्रह किया था कि वे बजट पेश करने के दौरान इस साड़ी को पहने।

संजय झा ने कहा कि दुलारी देवी पिछड़ा समाज से आती हैं। वित्त मंत्री मधुबनी के सौराठ गांव में गई थीं। सौराठ गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी पेंटिंग इंस्टिट्यूट बनाया है। उसी इंस्टिट्यूट केंद्रीय वित्त मंत्री गई थीं, वहीं उनको वो साड़ी गिफ्ट की गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version