टिहरी/नरेंद्र नगर। उत्तराखंड के चार धामाें में से एक श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 4 मई (रविवार) को प्रात: 6 बजे खुलेंगे।रविवार काे बसंत पंचमी के दिन राजमहल नरेन्द्र नगर राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि टिहरी दरबार में पूजा अर्चना के बाद तिथि घोषित की गई। इस वर्ष श्रीबदरीधाम खुलने की प्रक्रिया के तहत तेलकलश गाडू घड़ा यात्रा मंगलवार 22 अप्रैल से शुरू होगी और 4 मई काे धाम के कपाटखुलेंगे। उल्लेखनीय है कि श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हर साल बसंत पंचमी के पावन पर्व ही तय की जाती है।
Related Posts
Add A Comment