नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को राहत देने वाली खबर है। खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज हुई है। थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर जनवरी में घटकर 2.31 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले दिसंबर महीने में ये 2.37 फीसदी रही थी।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि खाद्य वस्तुओं और सब्जियों की कीमतों में गिरावट की वजह से जनवरी में थोक महंगाई दर घटकर 2.31 फीसदी पर आ गई है। दिसंबर, 2024 में यह 2.37 फीसदी रही थी। वहीं, जनवरी 2024 में यह 0.33 फीसदी थी। आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की महंगाई जनवरी में घटकर 5.88 फीसदी रह गई, जबकि दिसंबर, 2024 में यह 8.47 फीसदी थी। इसी तरह सब्जियों की महंगाई उल्लेखनीय रूप से घटकर 8.35 फीसदी रह गई, जबकि दिसंबर, 2024 में यह 28.65 फीसदी थी।

आंकड़ों के मुताबिक जनवरी माह में आलू की महंगाई 74.28 फीसदी के उच्चतम स्तर पर बनी रही तथा प्याज की महंगाई इस दौरान बढ़कर 28.33 फीसदी हो गई। ईंधन और बिजली श्रेणी में जनवरी में 2.78 फीसदी की अपस्फीति देखी गई, जबकि दिसंबर में 3.79 फीसदी की अपस्फीति थी। इसके अलावा विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति दिसंबर 2024 के 2.14 फीसदी की तुलना में जनवरी में 2.51 फीसदी रही। वाणिज्‍य मंत्रालय के मुताबिक खाद्य वस्तुओं और खाद्य उत्पादों के निर्माण की कीमतें बढ़ने से महंगाई में यह बदलाव आया है।

उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी की वजह से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर जनवरी में घटकर 4.31 फीसदी रह गई है, जो पांच महीने का निम्नतम स्तर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version